Brigadier Arun Vajpayee

0 Books

ब्रिगेडियर अरुण वाजपेयी

जन्म : 12 जुलाई, 1943

शिक्षा : उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी से एम.एस.सी., उस्मानिया यूनिवर्सिटी से एम.एम.एस. (मैनेजमेंट) की डिग्री प्राप्त की। प्रतिष्ठित डिफ़ेंस कॉलेज, वेलिंगटन से इन्होंने स्नातक किया और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून से प्रारम्भिक सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया। इन्हें सैन्य अधिकारियों को अध्यापन का भी अनुभव है।

कार्यानुभव : तैंतीस वर्षों तक भारतीय सेना के महत्त्वपूर्ण पदों—ब्रिगेड मेजर, जेनरल स्टाफ़ ऑफ़िसर ग्रेड (ऑपरेशन), ब्रिगेड जेनरल स्टाफ़ (ऑपरेशन), फ़िफ़्थ रॉयल मराठा बटालियन और 22 मराठा बटालियन के कमांडर—पर कार्य करनेवाले ब्रिगेडियर अरुण वाजपेयी 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में मोर्चे पर तैनात रहे। ’82 माउंटेन ब्रिगेड को भी ब्रिगेडियर के रूप में कमांड करनेवाले अरुण वाजपेयी 1965 के युद्ध में पाकिस्तान सीमा के 48 किलोमीटर भीतर घायलावस्था में युद्धक़ैदी के रूप में गिरफ़्तार कर लिए गए थे।

1977 में सैन्य सेवा से निवृत्ति के बाद कई पत्र-पत्रिकाओं में स्‍वतंत्र लेखन।

All Brigadier Arun Vajpayee Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in