
Bittu Sandhu
2 Books
बिट्टु संधू
बिट्टु संधू एक सफल इवेन्ट मैनेजमेंट कम्पनी स्ट्राइड्ज़ (STRIDES) की निदेशिका हैं। इस कम्पनी ने बहुत से चैरिटी प्रोग्राम किए हैं जिनमें कारगिल के शहीदों और गुजरात भूकम्प-पीड़ितों के लिए धन एकत्रित करने जैसे कार्यक्रम उनके दिल के बहुत क़रीब हैं। इस कम्पनी ने हिन्दी और पंजाबी फ़िल्मों के प्रोडक्शन का काम भी किया है।
आकाशवाणी और दूरदर्शन में कई वर्ष तक ख़बरें भी पढ़ती रहीं। आजकल वे डॉक्यूमेन्ट्री फ़िल्मों एवं विज्ञापनों के लिए अपनी आवाज़ देती हैं। वे एक सोशल काउंसलर हैं और कई जगहों पर लेक्चर भी देती हैं।
वे म्यूजि़क (सितार) में एम.ए. हैं और कला के प्रति विशेष रुचि रखती हैं।
All Bittu Sandhu Books