Bhalchandra Mungekar

0 Books

भालचंद्र मुणगेकर

जन्म : 2 मार्च, 1946

भालचंद्र मुणगेकर जाने-माने शिक्षाविद् तथा वैकासिक अर्थशास्त्र के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने अर्थशास्त्र में एम.ए. तथा पीएच.डी. की उपाधियाँ मुम्बई विश्वविद्यालय से ग्रहण कीं। उन्होंने स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर पर लगातार 26 वर्षों तक अध्यापन किया। अर्थशास्त्र विभाग में ‘सेंटर ऑफ़ एडवांस स्टडीज़’ के अध्यक्ष रहे। भारतीय कृषि विकास के क्षेत्र में अर्थशास्त्रीय योगदान के लिए उन्हें ‘चाइनीज़ अकादमी ऑफ़ सोशल साइंस’ ने 1977 में चीन गणराज्य की यात्रा पर आमंत्रित किया।

डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचार-दर्शन पर उनकी विशेष पकड़ है। उन्होंने अपनी इसी अन्तःप्रेरणा से ‘डॉ. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज’ की स्थापना की और उसका अध्यक्ष-पद सँभाला।

अकादमिक तथा व्यावसायिक पत्रिकाओं एव जर्नल्स ने इनके आलेखों को संकलित और प्रकाशित किया है। शिक्षा तथा समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए उन्हें कई संस्थानों द्वारा सम्मान तथा मानद उपाधियाँ दी गई हैं, जिनमें ‘विशिष्ट शिक्षाविद् पुरस्कार’, मानद डी.लिट्., ‘भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर पुरस्कार’ तथा ‘मिलिंद समता पुरस्कार’ प्रमुख हैं।

वह ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस स्ट्डीज़, शिमला’ और यूनिवर्सिटी ग्रैंड कमीशन के भी अध्यक्ष रहे हैं।

All Bhalchandra Mungekar Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in