Balshauri Reddi

0 Books

बालशौरि रेड्डी

बालशौरि रेड्डी का जन्म 1 जुलाई, 1928 को ज़ि‍ला—कडपा, आंध्र प्रदेश में हुआ। प्रारम्भिक शिक्षा नेल्लूर एवं कडपा से तथा उच्च शिक्षा इलाहाबाद व वाराणसी में पूरी की। हिन्‍दी प्रचार सभा, मद्रास; भारतीय भाषा परिषद्, कोलकाता; हिन्‍दी अकादमी, हैदराबाद तथा अन्य संस्थाओं से सम्‍बद्ध रहे श्री रेड्डी ने 23 वर्षों तक बच्चों की लोकप्रिय हिन्‍दी पत्रिका ‘चंदामामा’ का सम्‍पादन किया। लगभग दो दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित। कथा-साहित्य के अलावा प्रचुर मात्रा में बाल-साहित्य का लेखन किया। ‘शबरी’, ‘ज़ि‍न्‍दगी की राह’, ‘बैरिस्टर’, ‘प्रकाश और परछाईं’ आदि चर्चित उपन्यास हैं। अनेक सम्मानों एवं उपाधियों से अलंकृत बालशौरि जी को देश-विदेश के दर्जनों पुरस्कार मिले; जैसे—‘राजर्षि पुरुषोत्‍तम दास पुरस्कार’, ‘गणेशशंकर विद्यार्थी पुरस्कार’, ‘केरल साहित्य अकादेमी पुरस्कार’ आदि।
निधन : 15 सितम्‍बर, 2015

 

All Balshauri Reddi Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in