Atiq Rahimi

0 Books

अतिक् रहिमी

अतिक् रहिमी का जन्‍म 26 फरवरी, 1962 को काबुल, अफ़ग़ानिस्‍तान में हुआ। सोवियत आक्रमण के बाद उन्‍होंने एक साल तक पाकिस्तान में शरण लिया। 1985 में राजनीतिक शरण प्राप्त होने के बाद फ़्रांस में स्थानान्‍तरित हो गए, जहाँ उन्होंने सोरबोन विश्वविद्यालय में सिनेमैटोग्राफ़ी में डॉक्टरेट प्राप्त किया। फिर वे पेरिस स्थित एक प्रोडक्शन कम्पनी से जुड़ गए और उन्होंने फ़्रांसीसी टेलीविज़न के लिए सात वृत्तचित्रों के साथ-साथ कई विज्ञापनों का निर्माण किया। रहिमी को साहित्यिक कृतियों और फ़िल्‍म-निर्माण के लिए कई पुरस्‍कार मिले, जिनमें प्रमुख हैं—‘गोनकोर्ट अवार्ड’, ‘कान्स इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल न्यूकमर अवार्ड’, ‘फ़ाउंडेशन डी फ़्रांस अवार्ड’ आदि।

All Atiq Rahimi Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in