Atia Dawood

0 Books

अतिया दाऊद

पाकिस्तान के ज़‍िला नौशेरा फ़िरोज़ के एक छोटे-से गाँव में जन्मी अतिया दाऊद दो दहाई से ज्‍़यादा अरसे से कविताएँ लिख रही हैं। वे सिंधी की प्रमुख कवयित्रियों में एक हैं। पाकिस्तान के वरिष्ठ शायर शेख अयाज़ के मुताबिक़ ‘उनकी हर कविता मोती की तरह तेजस्वी है।’ उनकी कविताओं के बारे में मशहूर कथाकार इंतज़ार हुसैन का कहना है कि, ‘‘अतिया दाऊद की कविताओं में जो स्त्री सामने आती है, वह सिंधी कविता में एक नई आवाज़ है। उसमें हमें नारीवाद का एक नया स्वर सुनाई देता है।’’

All Atia Dawood Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in