Asharf Shaad

0 Books

अशरफ़ शाद

जन्म : 1946; मुरादाबाद, भारत।

शिक्षा : बी.ए. (उर्दू कॉलेज, कराची), एम.ए. ऑनर्स (न्यू साउथ वेल्ज़ विश्वविद्यालय, सिडनी, आस्ट्रेलिया), पत्रकारिता में डिप्लोमा (इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ जर्नलिज़्म, बुडापेस्ट, हंगरी)।

व्यावसायिक गतिविधियाँ : उप-सम्पादक, दैनिक ‘हुर्रियत’ (1966-67); उप-सम्पादक, दैनिक ‘मशरिक़’, कराची (1967-70); सहायक सम्पादक, साप्ताहिक ‘अलफ़तह’ (1970-71); समाचार सम्पादक, दैनिक ‘एलान’, कराची (1971-72 और 1979); वरिष्ठ संवाददाता, दैनिक ‘मशरिक़’, कराची (1972-75); प्रबन्ध सम्पादक, साप्ताहिक ‘मियार’, कराची (1976-1980); प्रबन्धक, ईस्टर्न न्यूज़ कॉरपोरेशन, न्यूयॉर्क (1980-82); प्रसार-प्रचार प्रबन्धक, ‘गल्फ़ मिरर’, बहरैन (1983-87); सम्पादक, उर्दू विभाग, दैनिक ‘अरब टाइम्ज़’, कुवैत (1987-89)।

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभाई तथा जेल भी गए। जनरल याह्या ख़ाँ के सैनिक शासन के समय अख़बारों की देशव्यापी हड़ताल में शामिल तथा नौकरी से बरखास्त। जुल्फ़िक़ार अली भुट्टो के शासन काल में ‘मुसावात’ के पत्रकारों को नौकरी से हटाए जाने का सशक्त विरोध किया तथा तीन सप्ताह (1973) जेल में रहे। जनरल ज़ियाउल हक़ के समय राष्ट्रद्रोह के जुर्म में आरोपी रहे। 1978 में तीन माह की क़ैद। ‘मियार’ के बाद लगातार चार पत्रिकाओं के बन्द होने और मुक़दमा क़ायम होने के बाद (1980 में) न्यूयॉर्क चले गए।

प्रमुख कृतियाँ : ‘निसाब’ (कविता-संग्रह) 1996; ‘बेवतन’ 1997; ‘वज़ीरेआज़म’ 1999; ‘सदरे मोहतरम’ (उपन्यास) आदि।

सम्मान : ‘बेवतन’ के लिए ‘वज़ीरेआज़म पुरस्कार’ आदि से सम्मानित।

All Asharf Shaad Books
Not Book Found
All Right Reserved © 2025 indiaread.in