Asghar Ali Engineer

1 Books

असग़र अली इंजीनियर

जन्म : 10 मार्च 1939; सालुम्‍बर, राजस्थान।

प्रख्यात चिन्‍तक तथा प्रगतिशील विचारक। धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के हित में संघर्ष के लिए एक सर्वज्ञात नाम। ‘इस्लाम एंड इट्स रेलेवेंस टु अवर एज’ समेत 50 से ज्‍़यादा पुस्‍तकें प्रकाशित।  मुम्‍बई स्थित ‘सेंटर फ़ॉर स्टडी ऑफ़ सोसायटी एंड सेक्युलरिज़्म’ के अध्यक्ष थे। डॉ. इंजीनियर ने विक्रम विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बी.एससी. किया था। शिक्षा-ग्रहण करने के बाद उन्‍होंने लगभग 20 सालों तक बृहन्मुम्बई नगर निगम (बीएमसी) में अपनी सेवाएँ दीं। 1980 से उन्होंने ‘इस्लामिक परिप्रेक्ष्य’ पत्रिका का सम्‍पादन करना शुरू किया था। 

निधन : 14 मई, 2013; सान्‍ताक्रूझ, मुम्‍बई।

All Right Reserved © 2025 indiaread.in