Aseem Shrivastava

1 Books

असीम श्रीवास्तव

आप लेखक और अर्थशास्त्री हैं। दिल्ली के निवासी हैं। आपने भारत, अमेरिका और नॉर्वे में अर्थशास्त्र और फ़‍िलॉसफ़ी (फ़लसफ़ा) पढ़ाया है। कई सालों से आपका मुख्य काम पर्यावरण के संकट से जुड़ा रहा है। 2012 में आपकी अशीष कोठारी के साथ लिखी  किताब ‘चर्निंग दी अर्थ : द मेकिंग ऑफ़ ग्लोबल इंडिया’ (पेंगुइन वाइकिंग, दिल्ली) से प्रकाशित हुई। आजकल आप रवीन्द्रनाथ ठाकुर के प्राकृतिक दर्शन पर कि‍ताब लिख रहे हैं।

All Right Reserved © 2025 indiaread.in