Arun Prakash

1 Books

अरुण प्रकाश

जन्म : 1948; बेगूसराय (बिहार)।

शिक्षा : स्नातक, प्रबन्‍ध विज्ञान और पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा।

कहानी-संग्रह : ‘भैया एक्सप्रेस’, ‘जल-प्रान्‍तर’, ‘मँझधार किनारे’, ‘लाखों के बोल सहे’, ‘विषम राग’।

उपन्यास : ‘कोंपल कथा’।

कविता संकलन : ‘रात के बारे में’।

अनुवाद : अंग्रेज़ी से हिन्दी में विभिन्न विषयों की आठ पुस्तकों का अनुवाद।

अनुभव : कुछ अख़बारों, पत्रिकाओं का सम्पादन, कई धारावाहिकों, वृत्तचित्रों तथा टेलीफ़‍िल्मों से सम्बद्ध रहे। दूरदर्शन की बहुचर्चित टीवी सांस्कृतिक पत्रिका ‘परख’ के क़रीब 450 एपीसोड लिखे। ‘साहित्य अकादेमी’ की साहित्यिक पत्रिका ‘समकालीन भारतीय साहित्य’ के सम्‍पादक रहे। कई स्तम्भों का लेखन। कथा-समीक्षा और आलोचना लेखन। अनेक राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठियों में सहभागिता की।

सम्मान : ‘साहित्यकार सम्मान’, हिन्दी अकादमी, दिल्ली; ‘कृति पुरस्कार’, हिन्दी अकादमी, दिल्ली; ‘रेणु पुरस्कार’, बिहार शासन; ‘दिनकर सम्मान’; ‘सुभाषचन्द्र बोस कथा सम्मान’; ‘कृष्ण प्रताप स्मृति कथा पुरस्कार’।

निधन : 18 जून, 2012

All Right Reserved © 2025 indiaread.in