Arun Bholey

1 Books

अरुण भोले

अरुण भोले का जन्म 15 नवम्बर, 1933 को मिश्रटोला, दरभंगा, बिहार में हुआ। वे केसरिया थाना, पूर्वी चम्पारण के मूल निवासी हैं। किशोरावस्था से ही स्वराज और समाजवादी आन्दोलन से जुड़े रहे। सत्तर के दशक में बिहार राज्य सोशलिस्ट पार्टी के मंत्री तथा जे.पी. आन्दोलन के प्रमुख सहभागी रहे। अध्यापन और पत्रकारिता के पश्चात बरसों पटना उच्च न्यायालय के सफल अधिवक्ता के रूप में सक्रिय रहे। उनकी प्रमुख पुस्तकें है—‘धर्मों की कतार में इस्लाम’, ‘देवतुल्य नास्तिक’, ‘राजनीति मेरी प्रेयसी’। फिलहाल अहमदाबाद, गुजरात में रहते हैं।

ई-मेल : bholey.mihir@gmail.com

 

All Right Reserved © 2025 indiaread.in