Anubhav Sinha

1 Books

अनुभव सिन्हा

निर्देशक, लेखक और निर्माता अनुभव सिन्हा ने फ़िल्मों के अलावा टीवी के लिए भी काफ़ी काम किया है। 1993 में आया धारावाहिक 'शिकस्त' उनकी आरम्भिक निर्देशकीय कृति थी जिसके पायलट एपिसोड से प्रभावित होकर गुलज़ार ने अपनी एक नज़्म उन्हें भेंट की थी। उन्होंने टीवी के लिए 'सी हॉक्स' का निर्देशन भी किया। 1998-2001 के दौरान उन्होंने लगभग दो सौ म्यूज़िक वीडियोज भी बनाए। बतौर फ़िल्म निर्देशक उन्होंने नए कलाकारों के साथ-साथ बड़े स्टार्स के साथ भी फ़िल्में बनाई हैं जिनमें 'तुम बिन', 'रा-वन' और 'दस' प्रमुख हैं। 2012 में उन्होंने फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में भी क़दम रखा और 'बनारस मीडियावर्क्स' की स्थापना की।

2018 में आई 'मुल्क' उनके करियर का अहम पड़ाव है, जिसे आलोचकों और दर्शकों, दोनों की तरफ़ से काफ़ी प्यार और सम्मान मिला।

All Right Reserved © 2025 indiaread.in