Ambrish Kumar

1 Books

अंबरीश कुमार

पत्रकार और लेखक। प्राथमिक शिक्षा मुम्बई में और उसके बाद विश्वविद्यालय स्तर तक की शिक्षा लखनऊ में। 1978 में आपातकाल के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में प्रतिनिधि चुने जाने के बाद छात्र आन्दोलनों में सक्रिय हिस्सेदारी। ‘छात्र युवा संघर्ष वाहिनी’ से जुड़ाव और ग़ैर-दलीय राजनीति में सक्रिय। 1987 से लखनऊ के ‘स्वतंत्र भारत’ से पत्रकारिता की शुरुआत। इससे पहले ‘नवभारत टाइम्स’ (लखनऊ) में नियमित लेखन। बंगलूर में हिन्दी अख़बार ‘आदर्श पत्र’ का क़रीब एक वर्ष तक सम्पादन। वर्ष 1988 से इंडियन एक्सप्रेस समूह के हिन्दी अख़बार ‘जनसत्ता’ से जुड़े। वर्ष 2000 में ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के छत्तीसगढ़ ब्यूरो की ज़ि‍म्मेदारी सँभाली। इसके बाद छत्तीसगढ़ में ‘जनसत्ता’ के स्थानीय सम्पादक और उत्तर प्रदेश में ब्यूरो प्रमुख की ज़िम्मेदारी। वर्ष 2015 से राष्ट्रीय पत्रिका ‘शुक्रवार’ के सम्पादन का दायित्व। पर्यावरण, पर्यटन और राजनैतिक लेखन में विशेष दिलचस्पी।

All Ambrish Kumar Books
All Right Reserved © 2025 indiaread.in