Alice Munro

3 Books

एलिस मनरो

जन्म : 10 जुलाई, 1931

शिक्षा : यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेस्टर्न, आन्टारियों से अर्जित किया।

‘न्यू यार्कर’ में प्रकाशित प्रतिष्ठित और यशस्वी लेखकों की विशिष्ट मण्डली में उनका भी नाम है तथा कहानियों की माँग कनाडा और अमेरिका की प्रमुख पत्रिकाओं में सदा रहती है। नार्वे से ऑस्ट्रेलिया, विश्व के हर कोने से उन्हें अपनी रचनाओं पर बोलने के लिए आमंत्रित किया जाता रहा है।

पुरस्कार : वर्ष 2013 में ‘नोबल पुरस्कार’ से सम्मानित। ‘डान्स ऑफ़ द हैप्पी शेड्स’ पर 1968 में प्रकाशित पहली पुस्तक ‘कनाडा का गवर्नर जनरल पुरस्कार’ मिला। 1971 में ‘लाइव्स ऑफ़ गर्ल्स एंड वीमेन’ विशेष रूप से लोकप्रिय हुई और उसके बाद 1974 में प्रकाशित ‘समथिंग आई हैव बीन मीनिंग टू टेल यू’ चार साल बाद प्रकाशित कहानी-संग्रह— ‘हु डू यू थिंक यू आर?’ काफ़ी समय तक बेस्ट सेलर पुस्तकों की तालिका में रहने के साथ एलिस मनरो के लिए दूसरा ‘गवर्नर जनरल पुरस्कार’ दिलवाया। ‘द बेगर मेड’ शीर्षक के अन्तर्गत प्रकाशित यह अविस्मरणीय पुस्तक लब्ध प्रतिष्ठित ‘बुकर पुरस्कार’ के लिए दूसरे स्थान पर थी और इसने एलिस मनरो को हमारे युग के महानतम लेखकों की पंक्ति में बैठा दिया। ‘द प्रोग्रेस ऑफ़ लव’ कहानी-संग्रह पर उन्हें तीसरी बार ‘गवर्नर जनरल पुरस्कार’ मिला।

All Right Reserved © 2025 indiaread.in