Abhishek Shukla

1 Books

अभिषेक शुक्ला

14 सितम्बर, 1985 को जन्मे अभिषेक शुक्ला का बचपन ग़ाज़ीपुर और फिर लखनऊ में गुज़रा। यहीं रहते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय से इन्होंने एम.कॉम. की डिग्री हासिल की। अस्मा सलीम इन्हें 'निरा शाइर' कहती हैं जिसका अक़ीदा भरपूर इश्क़, भरपूर ज़िन्दगी और भरपूर शाइरी पर है। शाइरी के साथ-साथ इन दिनों हज़रत अपने चुस्त और चुटीले व्यंग्य-लेखन के लिए भी चर्चा में हैं, लखनऊ की गलियों में ख़ाक उड़ाते पाए जाते हैं और भारतीय स्टेट बैंक की मुलाज़िमत में जान और वक़्त निकाल रहे हैं। अभिषेक से उनके ईमेल : shaharyar.abhishek@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 

All Abhishek Shukla Books
All Right Reserved © 2025 indiaread.in